हनुमानगढ़: जिले में शनिवार को युवा दिवस के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन और युवा केंद्र की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने राजीव गांधी स्टेडियम से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही जिला कलेक्टर ने खुद साइकिल भी चलाई.
हनुमानगढ़ : युवा दिवस के उपलक्ष्य में साइकिल रैली, कलेक्टर भी शामिल हुए - hanumangarh news
स्वामी विवेकानंद जयंती उपलक्ष्य में हनुमानगढ़ जिला प्रशासन की ओर से युवा दिवस मनाया जा रहा है. इसी के तहत जिले में साइकिल रैली का आयोजन किया गया.
युवा दिवस पर साइकिल रैली
पढ़ें: पूर्व मंत्री रतनलाल तांबी की अंतिम यात्रा में शरीक हुए CM गहलोत
उन्होंने कहा, कि सब को स्वस्थ और फिट रहना चाहिए. जिससे की हमारा इंडिया भी फिट रह सके. इस दौरान जिला कलेक्टर के साथ-साथ जिला प्रशासन के दूसरे अधिकारी भी साइकिल चलाते हुए दिखाई दिए. साथ ही युवा केंद्र के लोग भी इस साइकिल रैली में शामिल हुए. जिन्होंने सभी से फिट और स्वस्थ रहने की अपील की. उन्होंने कहा, कि साइकिल एक ऐसा माध्यम है, जिससे कि सभी फिट रह सकते हैं.
Last Updated : Jan 19, 2020, 7:21 AM IST