राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र की सीट को लेकर युवा और आम लोगों की राय

राजस्थान के इस लोकसभा क्षेत्र में दिखेगा सर्जिकल स्ट्राइक का असर, करौली. लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है.सरकार को यहां के युवाओं ने 10 में से 7 तो किसी ने 5 तो किसी ने एक भी नम्बर नहीं दिया.

आम लोगों की राय

By

Published : Mar 26, 2019, 11:55 PM IST

करौली. जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियां टिकट वितरणों की कशमकश में लगी हुई है तो दूसरी ओर क्षेत्र के गली, चौराहों, मोहल्लों पर लोकसभा क्षेत्र में भी चुनावों को लेकर चर्चा का दौर जारी है. सोमवार को ईटीवी भारत ने करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र के युवा,आमजन से जनता का मत फटाफट को लेकर चर्चा की तो जनता ने कहा कि इस बार मोदी फैक्टर का असर क्षेत्र में देखने को मिलेगा.तो वही प्रियंका गांधी का असर यहां पर खास नहीं है . करौली धौलपुर लोकसभा में उम्मीदवार को लेकर क्षेत्र के युवा और आमजन ने बताया कि क्षेत्र का विकास हमारा मुख्य मुद्दा होगा.बात की जाए पहले के सांसद की तो उन्होंने उनको नकारते हुए कहा की किसी अन्य प्रत्याशी को ही यहां से प्रत्याशी बनाने की मांग की.

सर्वण आरक्षण को लेकर यहां के मतदाताओं ने कहा कि मोदी सरकार के स्वर्ण आरक्षण का भी यहां पर बेनिफिट देखने को मिलेगा.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर युवाओं ने कहा की वाकई मोदी सरकार किसानों को लेकर चिंताजनक है. पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक का करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में वाकई में असर देखने को मिल रहा है. युवा मतदाताओं ने खुलेआम कहां की सर्जिकल स्ट्राइक का साफ असर यहां पर नजर आ रहा है अब की बार जनता फिर से एक बार फिर मोदी के हाथ सत्ता देने को तैयार है.नोटबंदी को यहां पर लोगों ने सही करार दिया है. जीएसटी को भी यहां पर सरकार का सही फैसला बताया है, जन धन योजना में जागरूकता की कमी होना बताया.

क्लिक कर देखें विडीयो

उज्जवला योजना सरकार की सबसे अच्छी योजना क्षेत्र में साबित हुई. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल के भ्रष्टाचार को यहां के युवाओं ने नकारते हुए इसे सिर्फ कांग्रेस का एक जुमला बताया. सरकार की फ्री पानी की घोषणा पर यहां के लोगों ने भी इसको बिल्कुल गलत ठहराया. किसानों की कर्ज माफी की बात पर युवाओं का कहना था कि हां कुछ लोगों को यहां पर फायदा मिला है बाकी में अभी सरकार आई है अभी और भी रिजल्ट आने बाकी हैं. बेरोजगारी भत्ता योजना पर युवाओं ने कहा की कुछ लोगों को तो बेनिफिट मिल गया है लेकिन आगे भी मिलेगा क्योंकि अभी सरकार बनने में ज्यादा समय नहीं हुआ यह बेरोजगारों के लिए अच्छी योजना है.वही सरकार को यहां के युवाओं ने 10 में से 7 तो किसी ने 5 तो किसी ने एक भी नम्बर नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details