डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के खेमारू गांव में एक युवक ने पहले अपनी मंगेतर से मारपीट की और इसके बाद उसे अस्पताल भी ले गया. जहां इलाज करवाने के बाद वापस घर लेकर पहुंचा और एक पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई.
मंगेतर से मारपीट के बाद खुदकुशी जानकारी के अनुसार खेमारू फला पुंजेला निवासी सुरेश बुझ मीणा उम्र 21 वर्ष, गुजरात में मजदूरी का काम करता है. पिछले महीने ही वह गांव लौटा था और इसके बाद वह 14 दिन खेमारू स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहा. इसके बाद वह घर पहुंचा तो उसे सूचना मिली कि उसकी मंगेतर किसी और से फोन से बात करती है. इसी शक में वह बाइक लेकर फलोज गांव में मंगेतर के घर गया, जहां से उसे बाइक पर बैठाकर अपने घर ले आया.
पढ़ेंः20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
इसके बाद युवक ने उसके साथ मारपीट की, जिससे मंगेतर के हाथ फ्रैक्चर हो गया और सिर में भी चोटें आईं. इसके बाद घायल मंगेतर को युवक ही डूंगरपुर के एक निजी अस्पताल लेकर आया और इलाज करवाने के बाद उसे वापस अपने घर ले गया.
घटना के बाद गांव में फैली सनसनी मंगलवार रात को खाना खाने के बाद सभी सो गए. इसी दौरान युवक आधी रात को उठा और युवती का दुपट्टा लेकर घर के पीछे स्थित सागवान के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए.
पढ़ेंःमोदी सरकार कोरोना संकट में वसूली की दुकान या जनता की मदद करने की संस्था: सुरजेवाला
सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुची. शव को फंदे से नीचे उतारा और मौका पंचनामा बनाने के बाद शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.