डूंगरपुर.जिले के बिछीवाड़ा-डूंगरपुर मार्ग पर बिछीवाड़ा कस्बे में सड़क का 100 मीटर का हिस्सा लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. कोर्ट विवाद के चलते जर्जर सड़क का काम शुरू नहीं हो सका, जिसके चलते बारिश के मौसम में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. यही कारण है कि मंगलवार सुबह कीचड़ और गड्ढों से भरी सड़क पर ट्रकों के साथ अन्य वाहन फंस गए और जाम लग गया.
बिछीवाड़ा कस्बे के पास सड़क पर वाहनों के फंसे होने से डूंगरपुर से अहमदाबाद और बिछीवाड़ा से डूंगरपुर जाने का मार्ग अवरुद्ध हो गया है. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पंहुची और सड़क पर फंसी गाडियों को निकालने के प्रयास किये.