राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिछीवाड़ा रोड़ पर गड्ढे और कीचड़ में फंसे वाहन, 2 किलोमीटर लगा जाम - 2 किलोमीटर लंबा जाम

बिछीवाड़ा कस्बे के पास सड़क पर वाहनों के फंस जाने से डूंगरपुर से अहमदाबाद और बिछीवाडा से डूंगरपुर जाने का मार्ग अवरुद्ध हो गया है. इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डूंगरपुर की खबर, कीचड़ में फेसं वाहन, कई मार्ग अवरुद्ध, Bichiwada road, Dungarpur news

By

Published : Sep 24, 2019, 12:13 PM IST

डूंगरपुर.जिले के बिछीवाड़ा-डूंगरपुर मार्ग पर बिछीवाड़ा कस्बे में सड़क का 100 मीटर का हिस्सा लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. कोर्ट विवाद के चलते जर्जर सड़क का काम शुरू नहीं हो सका, जिसके चलते बारिश के मौसम में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. यही कारण है कि मंगलवार सुबह कीचड़ और गड्ढों से भरी सड़क पर ट्रकों के साथ अन्य वाहन फंस गए और जाम लग गया.

बिछीवाड़ा कस्बे में सड़क का सौ मीटर का हिस्सा लोगों के लिए बना परेशानी का सबब

बिछीवाड़ा कस्बे के पास सड़क पर वाहनों के फंसे होने से डूंगरपुर से अहमदाबाद और बिछीवाड़ा से डूंगरपुर जाने का मार्ग अवरुद्ध हो गया है. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पंहुची और सड़क पर फंसी गाडियों को निकालने के प्रयास किये.

पढे़ं:आर्टिकल 370 हटने से सचिन पायलट को भी खुश होना चाहिए : गडकरी

बता दें कि कीचड़ और गड्ढों से भरी सड़क पर ट्रकों के साथ अन्य वाहन फंस जाने के चलते करीब 2 किलोमीटर तक का जाम लग गया. जिससे कई यात्रियों और वाहनधारियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इससे पहले डूंगरपुर-बिछीवाड़ा सड़क की खस्ताहालत को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से मुद्दा उठाया था और प्रशासन का ध्यान इस ओर केंद्रित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details