डूंगरपुर.चिकित्सा विभाग के अनुसार इस बार डूंगरपुर जिले के 149 गांव संवेदनशील है. जिनमें मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी फैलने की संभावना जताई जा रही है. यह गांव जिले के 73 उपस्वास्थ्य केंद्रों से जुड़े हुए है, जिसमें करीब 3 लाख 20 हजार 228 की आबादी निवास करती है. विभाग के इस आंकड़े के अनुसार आधे गांवों में भी मलेरिया जैसी महामारी फैली तो गंभीर हालत पैदा हो जाएंगे.वहीं चिकित्सा विभाग ने मलेरिया ओर मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए अभी से अलर्ट मोड़ पर है, जिससे की बीमारियां फैलने से पहले ही बचाव के उपाय किये जा सके.
अभी डीडीटी छिड़काव, फिर गंबूशिया फिश डालेंगे
बारिश का मौसम शुरू होने से पहले ही संवेदनशील गांवो में एंटी लार्वा एक्टिविटी शुरू कर दी गई है। संवेदनशील 149 गांवो में डीडीटी छिड़काव शुरू कर दिया है. जिसके तहत टीमें काम कर रही है. यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा. इसके बाद बारिश होते ही घरों में स्थित पानी की टंकियों में गंबूशिया फिश डाली जाएगी. वही जहां पानी इकट्ठा हो रहा है वहां पर ऑइल डाला जाएगा, ताकि मलेरिया फैलाने वाले मच्छर पैदा नहीं हो सके.