डूंगरपुर. जिले में दूसरे चरण के तहत सीमलवाड़ा, चिखली और गलियाकोट पंचायत समितियों में मतदान हो रहा है. चिखली पंचायत समिति के कई गांव गुजरात के कडाणा बांध के बैक वाटर एरिया में आते हैं. कोचरी पंचायत के सलाखडी गांव कडाणा बांध के 4 टापुओं पर बसा है, जहां करीब 100 मकान हैं और उनमें 360 मतदाता हैं, जिनके आने-जाने के लिए कोई पक्की या पगडंडी, सड़क नहीं है. टापू के कारण चारों ओर पानी है. ऐसे में ये लोग नावों के जरिए कोचरी मतदान केंद्र तक पंहुचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
नावों से पहुंच रहे मतदाताओं से ईटीवी भारत ने बातचीत की तो लोगों ने बताया कि उनके आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है. ऐसे में घर के कोई छोटे-मोटे काम हों तो वे नावों से ही आना-जाना करते हैं. खाने-पीने की सामग्री के लिए भी वे लोग नाव से गांव तक आते हैं और फिर अपने घरों तक जाते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पूरे परिवार टापुओं पर ही बसते हैं.