राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पेट्रोल पंप पर नशेड़ियों ने मैनेजर से की मारपीट, वारदात सीसीटीवी में कैद - घटना सीसीटीवी में कैद

डूंगरपुर जिले में शराबी युवकों ने पेट्रोलपंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे मांगने पर झगड़ा शुरू कर दिया. पंप मैनेजर ने विरोध किया उसके साथ मारपीट की और फिर फरार हो गए.

Addicts quarrel over petrol pump
पेट्रोलपंप पर झगड़ा करते नशेड़ी

By

Published : Nov 17, 2020, 7:43 PM IST

डूंगरपुर.शहर में एक पेट्रोल पम्प पर शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर शराबी युवकों द्वारा पेट्रोल पम्प मैनेजर से मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है. घटना रात के समय की बताई जा रही है. पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

पेट्रोलपंप पर झगड़ा करते नशेड़ी

पेट्रोल पम्प संचालक प्रवीण कुमार साल्वी ने बताया की रविवार रात को उनके पेट्रोल पंप पर चार शराबी युवक अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने आये और उन्होंने बाइक में एक हजार रुपए का पेट्रोल भरवाया. इसके बाद पेट्रोल के पैसे मांगने पर बदमाश उल्टा झगड़ा करने लगे. इसके बाद शराबी युवकों ने उनसे शराब के लिए पैसों की डिमांड की. पैसे देने से मना करने पर शराबी युवकों ने मैनजेर के साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना में मैनेजर को चोटें भी आईं हैं.

यह भी पढ़ें:हनुमानगढ़ : पटाखे चलाने से महिला ने रोका तो सिर पर गमला दे मारा...4 के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं बदमाश पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे दिए बिना ही मौके से भाग गए. इधर पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है, जिसके आधार पर बदमाशों की पहचान करने के प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में बदमाशों के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details