डूंगरपुर.शहर में एक पेट्रोल पम्प पर शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर शराबी युवकों द्वारा पेट्रोल पम्प मैनेजर से मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है. घटना रात के समय की बताई जा रही है. पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.
पेट्रोल पम्प संचालक प्रवीण कुमार साल्वी ने बताया की रविवार रात को उनके पेट्रोल पंप पर चार शराबी युवक अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने आये और उन्होंने बाइक में एक हजार रुपए का पेट्रोल भरवाया. इसके बाद पेट्रोल के पैसे मांगने पर बदमाश उल्टा झगड़ा करने लगे. इसके बाद शराबी युवकों ने उनसे शराब के लिए पैसों की डिमांड की. पैसे देने से मना करने पर शराबी युवकों ने मैनजेर के साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना में मैनेजर को चोटें भी आईं हैं.