राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी और दूल्हे की कोरोना से मौत हो गई, परिवार में मातम का माहौल - corona virus in rajasthan

कोरोना भी अब कैसे-कैसे रूप दिखाने लगा है. एक दुल्हन की शादी के बाद अभी हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था कि 9 दिन बाद ही दूल्हे की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. ऐसे में अब पूरे परिवार में मातम का माहौल है.

the bridegroom died
दुल्हन की मेहंदी का रंग उतरने से पहले दूल्हे की मौत

By

Published : May 4, 2021, 10:53 AM IST

डूंगरपुर. जिले के गलियाकोट पंचायत समिति के दादरोड़ा निवासी 24 वर्षीय रूपलाल रोत की कोरोना संक्रमण के चलते घर पर ही मौत हो गई. रूपलाल की 25 अप्रैल को रातड़िया निवासी लक्ष्मी के साथ हुई थी. वहीं, उसकी दोनों बहनों की शादी भी 27 व 30 अप्रैल को ही हुई है.

पढ़ें :अजमेर : संकट में 90 मरीजों की जान, ऑक्सीजन सप्लाई नहीं मिलने से अस्पताल ने खड़े किए हाथ, VIDEO हुआ VIRAL

शादी के बाद से ही वह बीमार रहने लगा था, जिस पर परिजनों ने उसका इलाज भी करवाया. वहीं, शादी के दूसरे ही दिन रूपलाल को तकलीफ होने पर सागवाड़ा में कोरोना जांच भी करवाई गई और 2 दिन बाद आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया. जिस पर सागवाड़ा में बेड नहीं मिलने पर उसे डूंगरपुर कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया था.

इसके बाद परिजन उसे वापस अपने घर लेकर चले गए थे और घर पर ही होम आइसोलेशन के दौरान रूपलाल ने दम तोड़ दिया. इधर शादी के 9 दिन बाद ही रूपलाल की मौत से परिवार में गमगीन माहौल है. पत्नी सहित परिवार के लोग फूट-फुटकर रो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details