राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में सिलाई की दुकान में मृत हालत में मिला दर्जी, क्षेत्र में फैली सनसनी

डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के थाणा गांव में अपनी ही दुकान में कुर्सी पर एक दर्जी का मृत अवस्था में शव मिला है. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं युवक की मौत के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है.

By

Published : Feb 23, 2021, 3:56 PM IST

dungarpur news, tailor body found dead
दुकान में मृत हालत में मिला दर्जी

डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के थाणा गांव में अपनी ही दुकान में कुर्सी पर एक दर्जी का मृत अवस्था में शव मिलने की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. युवक की मौत के कारणों को लेकर अब तक खुलासा नहीं हो सका है. कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार थाणा गांव निवासी राजेश दर्जी की उसके मकान में ही कपड़े सिलाई की दुकान है. मंगलवार सुबह जब उसके पिता उसके घर आए तो देखा कि राजेश कुर्सी पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है, जिस पर उनके होश उड़ गए. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और गांव के लोग भी एकत्रित हो गए.

यह भी पढ़ें-किसानों के समर्थन में उतरी अब प्रदेश महिला कांग्रेस, 28 फरवरी को शाहजहांपुर बॉर्डर पर देंगी धरना

घटना की सूचना मृतक के पिता ने कोतवाली थाना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान मृतक के पिता ने बताया कि दो दिन पहले मृतक राजेश की पत्नी के पीहर वालो ने उसके घर आकर उसके साथ मारपीट की थी और उसकी पत्नी ने महिला थाने में प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था. इसके चलते राजेश अवसाद में चल रहा था और आज सुबह उन्हें महिला थाने जाना था, लेकिन जब राजेश घर नहीं आया तो पिता ही दुकान पर पंहुच गए और वह कुर्सी पर मृत अवस्था में मिला.

फिलहाल शव मौके पर ही है और मृतक के परिजन मृतक की पत्नी को बुलाने की मांग पर अड़े है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मौत के कारणों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details