डूंगरपुर. जिले में राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए प्लेसमेंट एजेंसी के तहत सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं. राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर नियुक्त इन सुरक्षा गार्डों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्हेंने प्लेसमेंट एजेंसी पर शोषण का आरोप लगाते हुए संविदा पर लगाने और नियमित भुगतान की मांग रखी है.
सुरक्षा गार्ड संघ के बैनर तले दिए इस ज्ञापन में उन्होंने लिखा कि जिले में पंचायत समिति स्तर पर ग्राम पंचायतों में वर्ष 2013 से ही सुरक्षा गार्ड लगे हुए हैं. लेकिन उन्हें प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए मानदेय का भुगतान होता है. जिसके कारण उनका शोषण हो रहा है. प्लेसमेंट एजेंसी की तरफ से उन्हें कम मानदेय दिया जाता है और वो भी समय पर नहीं मिलता है. कई बार तो महीनों बाद मानदेय का भुगतान होता है. जिस वजह से उन्हें आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ता है.