राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC RAS Prelims 2021: सुरक्षा चाकचौबंद, परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के उतरवाए गए जूते-चप्पल

रीट (REET Exam) और पटवारी परीक्षा (Patwari Exam 2021) में डमी केंडिडेट और नकल के मामले पकड़े जाने के बाद प्रदेश की सबसे बड़ी आरएएस परीक्षा (RAS Exam 2021) में नकल रोकने के लिए सख्ती बरती जा रही है. परीक्षार्थियों को ड्रेस कोड के साथ एंट्री मिली.

RPSC RAS Prelims 2021
सुरक्षा चाकचौबंद, परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों से उतरवाए गए जूते-चप्पल

By

Published : Oct 27, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Oct 27, 2021, 4:26 PM IST

डूंगरपुर:राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) आज RAS परीक्षा आयोजित करा रहा है. नीट और पटवारी परीक्षा की तरह ही इसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया जा रहा है. सेन्टर्स पर इंतजामात दिख भी रहे हैं.

प्रदेश के अलग-अलग जिलों से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें परीक्षार्थियों को गहन जांच के बाद प्रवेश मिल रहा है. डूंगरपुर की बात करें तो जिले में आरएएस 2021 परीक्षा को लेकर 75 परीक्षा केंद्र बनाएं गए है, जहां 20 हजार 85 परीक्षार्थी आरएएस अधिकारी बनने के लिए इम्तिहान दे रहे है. परीक्षा सुबह 10 से 1 बजे तक है, लेकिन इससे एक घंटे पहले परीक्षार्थियों का प्रवेश शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें- RAS Pre Exam 2021 आज : 6.48 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों को कड़े इम्तिहान से गुजरना पड़ा. लंबी लाइन में खड़े रहने के बाद सघन जांच में पुरुषों के आधी बाजू का शर्ट न होने पर उन्हें निकाल दिया गया. वहीं महिलाओं के गहने, धागे और दुपट्टा तक उतरवा दिए गए. परीक्षा कक्ष में जूते, चप्पल और मौजे भी पहनकर जाने से मनाही कर दी तो जूते, चप्पल भी बाहर निकालने पड़े. कड़ी जांच से गुजरने के बाद परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी बैठे, जहां पर परिक्षार्थियो को दोबारा प्रवेश पत्र व आईडी कार्ड की जांच करते हुए मिलान किया गया और संदेह होने पर कई तरह की पड़ताल भी की गई.

रीट के बाद अब आरएएस परीक्षा में इंटरनेट बंद

रीट परीक्षा में नकल रोकने के लिए सरकार और प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद की थी अब आरएएस परीक्षा को लेकर एक बार फिर इंटरनेट सेवा को बंद रखा गया है. उदयपुर संभाग के आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने देर रात को एक आदेश जारी कर डूंगरपुर जिले में आज बुधवार को सुबह 9 से 1 बजे तक इंटरनेट बंद रखने के आदेश दिए हैं.

भीलवाड़ा में कुल 52 केंद्र

भीलवाड़ा मुख्यालय में 42 केंद्र, हुरड़ा में 7 और मांडल ब्लॉक में 3 बनाए गए हैं यानी कुल मिलाकर 52 परीक्षा केन्द्र हैं. यहां भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी सावधानी बरती जा रही है. अभ्‍यर्थियों की जांच करने के बाद ही उन्‍हे परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. कोविड नियमों की पालना का भी खास ख्याल रखा गया और मास्‍क, सेनेटाइजर आदि के साथ ही प्रवेश दिया गया.

नकल रोकने व अन्य गड़बड़ियों को रोकने के लिए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने विशेष फ्लाइंग स्कवायड गठित किए हैं. ये स्कावड लगातार परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. परीक्षा केंद्र पर किसी भी अधिकारी कर्मचारी को मोबाईल रखने की अनुमति नही दी गई है. जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते खुद परीक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

जिला एंव पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं. जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात है. कड़ी सुरक्षा के बीच ही आरएएस प्री परीक्षा (RAS Pre) आयोजित की गई है. राजकीय उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय राजेन्‍द्र मार्ग के प्रधानाचार्य श्‍याम लाल खटीक ने कहा कि हम परीक्षार्थियों की पूरी जांच करके ही प्रवेश दे रहे हैं.

पढ़ें.विपक्ष का वार, रामलाल शर्मा ने कहा- अपना फेलियर छुपाने के लिए परीक्षा के नाम पर इंटरनेट बंद कर रही सरकार

गौरतलब है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सबसे कम 13 परीक्षा केंद्र धौलपुर में बनाए हैं. वहीं सबसे अधिक 259 परीक्षा केंद्र जयपुर (Jaipur) में बनाए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

बाड़मेर में 54 परीक्षा केन्द्र

बाड़मेर के 54 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई. जिला कलेक्टर लोक बंधु ने निष्पक्ष परीक्षा करवाने के लिए सुबह 9:30 बजे से ही लगातार परीक्षा के सेंटर पर दौरा किया इस दौरान पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी भी अलग-अलग सेंटरों पर दौरा करते नजर आए. राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुरूप आज 54 सेंट्रो पर करीब 14000 से ज्यादा अभ्यार्थी परीक्षा में भाग ले रहे थे.

अलवर में परीक्षार्थी बोले, पहले की अपेक्षा आसान रहा प्रश्नपत्र

अलवर में राजस्थान के अलग-अलग शहरों से हजारों की संख्या में युवा परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे. जिले में 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन पर 23 हजार 111 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी नजर आई. उन्होंने कहा कि बीते वर्षों की तुलना में इस बार पेपर आसान था. गणित और विज्ञान विषय से जुड़े हुए सवाल इस बार कम आए थे. ऐसे में इस साल कट ऑफ लिस्ट हाई जाएगी. अलवर प्रशासन की ओर से किए गए इंतजाम को लेकर अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं दिखे. अलवर में जोधपुर, चित्तौड़गढ़, गंगानगर, बाड़मेर, सहित राजस्थान के सभी शहरों से हजारों परीक्षार्थी आए थे.

Last Updated : Oct 27, 2021, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details