डूंगरपुर.जिले के सदर थाना क्षेत्र के मनपुर घाटी में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस में सवार करीब 10 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनका डूंगरपुर जिला अस्पताल में इलाज करवाया गया.
पढ़ें- बेखौफ बंदी: जोधपुर सेंट्रल जेल के पानी के टांके से बरामद हुए 3 मोबाइल
जानकारी के अनुसार यात्रियों से खचाखच भरी एक बस डूंगरपुर से आसपुर की ओर जा रही थी. शहर से करीब 5 किमी दूर जाते ही मनपुर घाटी के पास उतरते समय खेतों में पलट गई. हादसे के बाद मौके पर हाहाकार की स्थिति बन गई और बस में सवार यात्री चीखने-चिल्लाने लगे. मोके पर मौजूद भीड़ ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला.
घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल पंहुचाया. हादसे में करीब 12 सवारी घायल हो गए, जबकि बस में करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे. हादसे में घायल अधिकतर लोग राखी के त्योहार को लेकर अपने घर लौट रहे थे और यह हादसा हुआ.
हादसे में यह हुए घायल
बस दुर्घटना में सलूम्बर निवासी दीपक जैन (46 वर्ष), बंशीनाथ राठौर (24 वर्ष) निवासी बड़ोदा, किरण पारगी (18 वर्ष) नयागांव पुनाली, देवा कटारा (35 वर्ष) निवासी वस्सी कराता, विश्ना ननोमा (20 वर्ष ) निवासी नया गांव पुनाली, आयुष रोत (2 वर्ष) निवासी कहारी और उसकी मां टीना रोत (25 वर्ष) निवासी कहारी घायल हो गए हैं. जिनका जिला अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की टीम तैनात हो गई. मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर, डॉ. राजेश रोत के साथ 5 से ज्यादा डॉक्टरों की टीम मरीजो के इलाज में जुट गई.