राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: मधुसूदन मिस्त्री बोले- हिमाचल और कर्नाटक में हारा था मोदी का चेहरा, इस बार कांग्रेस की होगी ऐतिहासिक जीत - Rajasthan Hindi news

AICC महासचिव और वरिष्ठ ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री रविवार को डूंगरपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एक बार फिर राजस्थान में सरकार रिपीट होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 8, 2023, 3:16 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 3:25 PM IST

AICC महासचिव मधुसूदन मिस्त्री

डूंगरपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मधुसूदन मिस्त्री रविवार को डूंगरपुर के दौरे पर पहुंचे. सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए एआईसीसी के महासचिव और कांग्रेस के वरिष्ठ ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री ने दावा किया कि राजस्थान में इस बार कांग्रेस ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. हालांकि, कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी, इसे लेकर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

सरकार रिपीट करने के मूड में है जनता :उन्होंने कहा कि भाजपा राजस्थान में मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में मोदी का चेहरा हार गया, ये सबको पता है. राजस्थान में कांग्रेस की स्कीम बहुत अच्छी है. इससे लोगों को सीधा फायदा मिला है. ऐसी योजनाएं देश के और किसी राज्य में नहीं हैं. जनता इस बार फिर से कांग्रेस की सरकार रिपीट करने के मूड में है.

पढ़ें. Rajasthan Election 2023 : विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय, राजस्थान में होगा जातिगत सर्वेक्षण

जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट देंगे :उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार को लेकर कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं है. वे कांग्रेस के पूर्व और वर्तमान विधायकों के साथ उम्मीदवारों से चर्चा कर उनकी राय जानेंगे. राजस्थान में टिकट घोषणा को लेकर मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि टिकट वितरण का काम स्क्रीनिंग कमेटी का है. अभी श्राद्ध पक्ष चल रहा है. जल्द ही टिकट की घोषणाएं भी की जाएंगी. जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट देंगे और पूरी कांग्रेस उसे जिताने के लिए काम करेगी.

बंद कमरे में उम्मीदवारों से चर्चा :सर्किट हाउस में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ उनका स्वागत किया. इसके बाद मधुसूदन मिस्त्री ने सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया और बंद कमरे में उम्मीदवारों से चर्चा की. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, विधायक गणेश घोघरा, प्रधान देवराम रोत, पूर्व विधायक समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 8, 2023, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details