डूंगरपुर. भाजपा ने डूंगरपुर विधानसभा सीट से कर्मचारी नेता और नर्सिंग ऑफिसर बंशीलाल कटारा को टिकट दिया है. इसे लेकर अब भाजपा में विरोध शुरू हो गया है. भाजपा के अन्य दावेदार मंगलवार को दूसरे दिन फिर भाजपा ऑफिस पहुंचे और जमकर हंगामा किया. दावेदारों ने भाजपा जिलाध्यक्ष के सामने आक्रोश जताते हुए टिकट बदलने की मांग रखी. साथ ही दावेदारों ने पार्टी के लिए बरसों से काम करने वाले नेता को टिकट देने की पैरवी की. वहीं, टिकट नहीं बदलने पर भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा देने की भी चेतावनी दी है.
इस्तीफे की दी चेतावनी : भाजपा से दावेदार चंद्रलेखा कलासुआ ने आरोप लगाया कि पार्टी ने उसे टिकट दिया है, जिसने कभी पार्टी के लिए काम नहीं किया. कभी पार्टी में किसी पद पर नहीं रहा. उसे सीधा टिकट दे दिया गया, जबकि पार्टी के लिए बरसों से काम कर रहे नेता को साइड कर दिया गया. उन्होंने टिकट नहीं बदलने पर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने और चुनाव में काम नहीं करने की चेतावनी दी है.