डूंगरपुर. भाजपा, कांग्रेस और बीटीपी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी ने डूंगरपुर की 3 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. पूर्व एमएलए देवेंद्र कटारा इस बार आम आदमी पार्टी से डूंगरपुर के उम्मीदवार होंगे. ऐसे में विधानसभा चुनाव में डूंगरपुर में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी :आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदेश की 23 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इसमें डूंगरपुर जिले के 4 सीटों में से 3 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. आम आदमी पार्टी ने डूंगरपुर विधानसभा सीट पर देवेंद्र कटारा को प्रत्याशी बनाया है, जो पूर्व में भाजपा से विधायक रह चुके हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था, जिसके बाद वे बागी हो गए. देवेंद्र पहले बीटीपी में गए और फिर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. चोरासी विधानसभा सीट से पार्टी ने शंकरलाल आमलिया को मैदान में उतारा है. इसके अलावा आसपुर विधानसभा सीट से मुकेश कुमार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे. वहीं, सागवाड़ा से अभी तक किसी भी प्रत्याशी को नहीं उतारा गया है.