डूंगरपुर. शहर में पेट्रोल पंप पर बुधवार को हुए ब्लास्ट की घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. मामले की तीन स्तर पर जांच की जा रही है. अहमदाबाद-मुम्बई से एचपी कंपनी के जांच दल पंहुचा. वहीं पुलिस की ओर से फॉरेंसिक जांच और प्रशासनिक स्तर पर भी अलग-अलग जांच की जा रही है.
डूंगरपुर में हुए इस विस्फोट के बाद सभी जांच दल विस्फोट की असली वजह का पता लगाने का प्रयास कर रहे है. पेट्रोल पंप पर ब्लास्ट के दूसरे ही दिन जांच टीमें जांच में जुट गई है. एचपी कंपनी की ओर से मुम्बई ओर अहमदाबाद से अधिकारियों का जांच दल डूंगरपुर पंहुचा. टीम ने विस्फोट के बाद मौके के हालात देखते हुए विस्फोट के सेंटर पॉइंट तलाश करने के प्रयास किए. साथ ही विस्फोट की तीव्रता ओर नुकसान के बारे में भी जांच की.