राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में भी मनाया गया पुलिस दिवस, 38 जवानों को किया गया सम्मानित - Police Day

डूंगरपुर में भी राजस्थान पुलिस दिवस समारोह सोमवार को पुलिस लाइन में मनाया गया. इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले थानाधिकारी, पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया

डूंगरपुर में भी मनाया गया पुलिस दिवस

By

Published : May 27, 2019, 10:54 AM IST

डूंगरपुर. राजस्थान पुलिस दिवस समारोह सोमवार को पुलिस लाइन में मनाया गया. इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले थानाधिकारी, पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया. वहीं बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन रिजल्ट देने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी सम्मानित किया गया.

पुलिस दिवस समारोह की शुरुआत पुलिस ध्वजारोहण के साथ हुआ. इसके बाद पुलिस परेड की सलामी दी गई. एसपी शंकरदत्त शर्मा ने सलामी ली. इस दौरान पिछले सालों में बिना किसी आरोप के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 पुलिसकर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. एसपी शंकरदत्त शर्मा ने प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया.

इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, 3 डीएसपी, 13 थानाधिकारियो को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियों ने मिलकर एसपी शंकतदत्त शर्मा को साफा बांधकर ओर प्रतीक चिन्ह से अभिनंदन किया.

डूंगरपुर में भी मनाया गया पुलिस दिवस

इसी तरह बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक लाने वाले पुलिसकर्मियों के 16 बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मनित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और इसी तरह आगे भी अच्छी पढ़ाई करते हुए अपने माता-पिता, गांव और जिले का नाम रोशन करने के लिए अपील की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details