डूंगरपुर. राजस्थान पुलिस दिवस समारोह सोमवार को पुलिस लाइन में मनाया गया. इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले थानाधिकारी, पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया. वहीं बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन रिजल्ट देने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी सम्मानित किया गया.
पुलिस दिवस समारोह की शुरुआत पुलिस ध्वजारोहण के साथ हुआ. इसके बाद पुलिस परेड की सलामी दी गई. एसपी शंकरदत्त शर्मा ने सलामी ली. इस दौरान पिछले सालों में बिना किसी आरोप के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 पुलिसकर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. एसपी शंकरदत्त शर्मा ने प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया.