डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक युवती से गैंगरेप के मामले में एक साल से फरार चल रहे इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.
दोवड़ा थानाधिकारी रूपलाल मीणा ने बताया कि वर्ष 2019 में एक युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया था. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मामले में आरोपी महेश पुत्र भगवान परमार मीणा निवासी सरेरा जिला उदयपुर फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी की सरगर्मियों से तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चलने पर जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से 2100 रुपये का इनाम घोषित किया था.