राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: प्रसाद खाने से बीमार लोगों पर प्रशासन की लापरवाही, जमीन पर ही लेटा कर मरीजों का किया इलाज - प्रशासन की लापरवाही

आसपुर के खलील गांव में महाशिवरात्रि का प्रसाद खाने के बाद 120 से अधिक लोग बीमार हो गए. इसके बाद प्रशासन की तरफ से लापरवाही सामने आई है. मरीजों को मंदिर परिसर में ही जीमन पर इलाज शुरू किया गया. वहीं गंभीर मरीज को डूंगरपुर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.

dungarpur news, people ill due to eat food
जमीन पर ही लेटा कर मरीजों का किया इलाज

By

Published : Mar 12, 2021, 7:09 AM IST

आसपुर (डूंगरपुर). उपखण्ड क्षेत्र के खलील गांव में महाशिवरात्रि का प्रसाद खाने के बाद 120 से अधिक लोग बीमार हो गए. इसके बाद चिकित्सा विभाग और गांव में हड़कंप की स्थिति बन गई. एक साथ बड़ी संख्या में लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत पर उन्हें, जहां जगह मिली वहीं लेटाया गया और फिर उनका इलाज शुरू कर दिया गया.

जमीन पर ही लेटा कर मरीजों का किया इलाज

चिकित्सा विभाग की टीमें खलील गांव में तैनात कर दी गई है. मरीजों को इलाज के लिए मंदिर परिसर और उसके आसपास ही जमीन पर लेटाकर या फिर कई मरीज फर्श पर लेटकर ही इलाज ले रहे हैं. वहीं चिकित्सा विभाग भी मरीजों को मौके पर ही इलाज देने में जुटा हुआ है. जैसे-जैसे नए मरीज सामने आ रहे है वैसे-वैसे उनका भी इलाज किया जा रहा है. ऐसे में मरीजों की संख्या और भी बढ़ने की संभावना है. बताया जा रहा है कि शिवरात्रि पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद खाया था.

यह भी पढ़ें-डूंगरपुर में महाशिवरात्रि का प्रसाद खाने से 120 से अधिक लोगों की तबियत बिगड़ी, फूड प्वाइजनिंग का अंदेशा

आसपुर ब्लॉक सीएमएचओ का कहना है कि कई मरीज सामान्य बीमारी के है, जिन्हें दवाई दे दी गई है. वहीं उल्टी-दस्त के गंभीर मरीजों को डूंगरपुर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. बीसीएमएचओ ने बताया कि गांव में स्थिति पर नजर रखी जा रही है. मरीजों को उचित इलाज के इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं गांव के लोगों से भी किसी भी तरह की तकलीफ होने पर तुंरत डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी गई है. सूचना पर आसपुर तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह, पटवारी हरिप्रिया चौहान, दोवड़ा थानाधिकारी बंशीलाल पटेल, बनकोड़ा चौकी प्रभारी नेपालसिंह सहित चिकित्सा विभाग से 6 चिकित्सक और 20 नृसिंगकर्मी मौके पर पहुंचकर रोगियों के उपचार में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details