राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : डॉक्टर हड़ताल पर,ओपीडी सेवाएं ठप्प

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हमले के विरोध में सोमवार को डूंगरपुर में डॉक्टर हड़ताल पर रहे. ओपीडी सेवाएं पुरी तरह से ठप्प रही. जिस कारण मरीज इलाज के लिए इंतजार करते रहे.वहीं मरीजों की सुविधा के लिए इमरजेंसी सेवाएं ही बहाल रही.

डॉक्टर रहे हड़ताल पर

By

Published : Jun 17, 2019, 12:17 PM IST

डूंगरपुर.सेवारत चिकित्सक संघ के बैनर तले जिले के सभी डॉक्टरों ने सोमवार को सिर पर पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने एसिर बैंडेज बांधी ओर जताया कि डॉक्टरों पर हमले के कारण ने किस तरह चोटिल हो रहे है. और सरकार उनकी सुरक्षा भी नहीं दे पा रही है.

डॉक्टर रहे हड़ताल पर

डॉक्टरों के साथ बढ़ रही घटनाओं का विरोध जताते हुए सरकार से सुरक्षा दिलाने की मांग रखी. डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के आपातकालीन के सामने प्रदर्शन किया ओर सरकार के सामने घटनाओं को लेकर विरोध जताया. वहीं डॉक्टरों ने अस्पताल में आने के बाद भी चेम्बर में नहीं बैठे जिस कारण मरीज इलाज के लिए भटकते रहे.

ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से ठप्प रही जिस कारण मरीज बेहाल रहे, लेकिन डॉक्टरों की हड़ताल से इलाज नही मिला. वही केवल इमरजेंसी सेवाएं बहाल रखी गई. जिसमें दुर्घटना ओर गंभीर मरीजो का ही इलाज किया गया.

सेवारत चिकित्सक संघ के डॉ राजेश सरैया ने बताया कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हमला हुआ लेकिन सरकार उस पर कोई कार्रवाई नही कर पाई है. इसी तरह देश और प्रदेश में भी डॉक्टरों के साथ अमानवीय बर्ताव किया जा रहा है, जिससे डॉक्टर वर्ग भयभीत है. चिकित्सक संघ ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा ओर डॉक्टर की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details