डूंगरपुर.राष्ट्रीय महिला आयोग के 2 सदस्यों की टीम शनिवार शाम को डूंगरपुर पहुंची. महिला आयोग की टीम ने दोवड़ा थाना क्षेत्र में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप और फिर खुदकुशी के प्रयास के मामले में घटना की जानकारी ली. वहीं अस्पताल में भर्ती पीड़िता को देखने पहुंची. महिला आयोग की टीम ने उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए अच्छे इलाज के निर्देश दिए. वहीं पुलिस से भी अब तक की कार्रवाई का फीडबैक लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
दोवड़ा थाना क्षेत्र ने 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक 15 साल की नाबालिग छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप की घटना हुई थी. नाबालिग छात्रा स्कूल गई थी और आरोपी उसे भगा कर ले गया था. इसके बाद नाबालिग छात्रा ने दोवड़ा थाने में 3 युवकों पर गैंगरेप के आरोप लगाए थे. जबकि 2 युवकों पर उनका सहयोग देने के भी आरोप लगाए थे. मामले में पुलिस गैंगरेप के आरोपी की तलाश कर रही थी. वहीं पीड़िता ने कल शुक्रवार को अपने ही घर के पीछे दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड की कोशिश की. इसके बाद उसे गंभीर हालत में डूंगरपुर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कर लिया था. नाबालिग की हालत नाजुक बनी हुई थी.
पढ़ें:Rajasthan : डूंगरपुर में 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, नाबालिग ने किया आत्महत्या का प्रयास