राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर :  गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने का संदेश

डूंगरपुर जिले में जिला प्रशासन,पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. 4 जनवरी से शुरू हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

सड़क सुरक्षा सप्ताह, डूंगरपुर न्यूज ,rajasthan news, dungarpur news
ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक किया

By

Published : Feb 7, 2020, 12:16 PM IST

डूंगरपुर. जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को स्काउट एवं गाइड ने शहर में जागरूकता रैली निकाली. यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए गांधीगिरी का रास्ता अपनाया गया. पुलिस और विभाग के कार्मिकों ने बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों का जुर्माना नहीं करते हुए उन्हें गुलाब के फूल भेंट किए और आगे से यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी.

ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक किया

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्काउट गाइड की ओर से आयोजित जागरूकता रैली को बस स्टैंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रैली के दौरान स्काउट गाइड के बच्चों ने सड़क सुरक्षा को लेकर कई नारे लगाए. रैली कॉलेज के सामने से होकर पुराना बस स्टैंड से होते हुए तहसील चौराहे पर पंहुची. इसके बाद गांधीगिरी से लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया.

पढ़ें: डूंगरपुर: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 49 लोग घायल, इलाज जारी

इस दौरान जिन वाहनधारियों ने हेलमेट नहीं लगाया था और सीट बेल्ट नही बांधा था, उन्हें रोककर गुलाब का फूल देते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सीख दी गई. इस दौरान स्काउट गाइड के बच्चों के साथ ही मौजूद लोगों को यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गई. इस अवसर पर लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने वाले पम्पलेट और फोल्डर का विमोचन भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details