राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छाछ की मशीन से लगा करंट, 5 बच्चों के पिता की हुई मौत - 5 बच्चों के पिता की हुई मौत

डूंगरपुर के चौरासी थाना क्षेत्र के भिंडा गांव में एक व्यक्ति की छाछ बनाने की मशीन से करंट लगने से मौत हो (death due to electrocution in Dungarpur) गई. मृतक के 5 बच्चे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, करंट लगने से बेसुध हुए व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन बीच रास्ते ही उसने दम तोड़ दिया.

करंट लगने से युवक की हुई मौत
करंट लगने से युवक की हुई मौत

By

Published : Mar 3, 2022, 5:15 PM IST

डूंगरपुर. जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के भिंडा गांव में आज छाछ बनाने की मशीन से करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो (Man dies due to electrocution in Dungarpur) गई. करंट लगने से बेसुध हुए युवक को परिजन अस्पताल ले जा रहे थे. बीच रास्ते ही उसने दम तोड़ दिया.

मृतक शंकर बरंडा के 5 संतान हैं, जिसमें चार बेटे और एक बेटी है. 2 लड़के गुजरात में नौकरी करते हैं. वहीं 3 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. शंकर की मौत से उसके 5 बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. चौरासी थानाधिकारी भेम जी गरासिया ने बताया मृतक के पिता जीव बरंडा ने रिपोर्ट में बताया कि उसका 40 वर्षीय बेटा शंकर गांव में ही मजदूरी का काम करता था. आज शंकर घर पर था और घर में छाछ बनाने की मशीन से छाछ बना रहा था. छाछ बनाते हुए मशीन से अचानक शंकर को करंट लग गया और वह बेसुध हो गया.

पढ़ें:Youth Death in Pokhran : करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत...

उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए लेकर निकले. लेकिन रास्ते में ही शंकर की मौत हो गई. इसके बाद परिजन शव लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजनों ने मामले की जानकारी चौरासी थाना पुलिस को दी. सूचना पर हैड कांस्टेबल निर्मल व अन्य पुलिसकर्मी जिला अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details