राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोमकमला आंबा बांध से अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई, अवैध नाव और इंजन जब्त

डूंगरपुर के आसपुर और दोवड़ा थाना पुलिस ने सोमकमला आंबा से अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी करते हुए अवैध बजरी खनन करते नावों और इंजन को जब्त किया है. वहीं मौके पर हजारों टन बजरी भी मिली है.

अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई, Major action on illegal gravel mining
अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई

By

Published : Mar 13, 2021, 9:12 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर). क्षेत्र की पुलिस ने सोमकमला आंबा से अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी खनन करते नावों और इंजन जब्त किया है. वहीं मौके पर हजारों टन बजरी भी मिली है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से अवैध बजरी खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई

जिले के सोमकमला आंबा बांध क्षेत्र में अवैध बजरी खनन की लगातार शिकायते मिल रही थी, जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में एएसपी अशोक कुमार मीणा ने नेतृत्व में दोवड़ा, आसपुर थाना पुलिस के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल ने बांध क्षेत्र से बजरी खनन पर छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने देवला, इंदौडा, करेलिया, वाडा कुंडली, पारडा सकानी गांवों में बजरी माफियाओं के आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश देते हुए अवैध बजरी खनन करते 16 बड़ी नावों मय सक्षण मशीन बरामद की है. वहीं मौके पर 4 हजार 800 टन बजरी भी मिली है. इसके अलावा मौके से 2 डंपर ओर एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई है.

पढ़ें-शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, मामला दर्ज

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बजरी माफियाओं में हड़कम्प मच गया है. बजरी खनन का कार्य कर रहे नाव संचालक और मजदूर नावों को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने नावों को किनारे पर लाने के लिए एसडीआरएफ की टीमो को बुला लिया है. वहीं बजरी जब्त की कार्रवाई खनन विभाग की ओर से की जा रही है. मौके पर पुलिस बल तैनात है. बता दें कि डूंगरपूर जिले में सोमकमला आंबा बांध अवैध बजरी खनन का सबसे बड़ा केंद्र हैं और यहां पर छोटी-बड़ी सैकड़ो नावों से अवैध तरीके से बड़े पैमाने पर बजरी खनन किया जाता है, जिस ओर कई बार पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details