आसपुर (डूंगरपुर). क्षेत्र की पुलिस ने सोमकमला आंबा से अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी खनन करते नावों और इंजन जब्त किया है. वहीं मौके पर हजारों टन बजरी भी मिली है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से अवैध बजरी खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
जिले के सोमकमला आंबा बांध क्षेत्र में अवैध बजरी खनन की लगातार शिकायते मिल रही थी, जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में एएसपी अशोक कुमार मीणा ने नेतृत्व में दोवड़ा, आसपुर थाना पुलिस के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल ने बांध क्षेत्र से बजरी खनन पर छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने देवला, इंदौडा, करेलिया, वाडा कुंडली, पारडा सकानी गांवों में बजरी माफियाओं के आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश देते हुए अवैध बजरी खनन करते 16 बड़ी नावों मय सक्षण मशीन बरामद की है. वहीं मौके पर 4 हजार 800 टन बजरी भी मिली है. इसके अलावा मौके से 2 डंपर ओर एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई है.