राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः बेणेश्वर मेले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने पहली बार "LOGO" का विमोचन, 5 फरवरी से होगा मेले का आगाज

डूंगरपुर जिले में गुरुवार को वागड़ के प्रसिद्ध बेणेश्वर मेले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार धाम से जुड़ी आस्था, कला और संस्कृति पर आधारित "लोगो" का विमोचन किया गया.

dungarpur news, rajasthan news, Beneshwar fair
बेणेश्वर मेले में "LOGO" का विमोचन

By

Published : Jan 30, 2020, 11:07 AM IST

डूंगरपुर. वागड़ के प्रसिद्ध बेणेश्वर मेले को विश्व और राष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र में स्थापित करते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार धाम से जुड़ी आस्था, कला और संस्कृति पर आधारित "लोगो" का विमोचन किया गया. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बेणेश्वर मेले को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए अभिनव पहल करते हुए बेणेश्वर धाम के परिदृश्य को रेखांकित करते ‘लोगो’ का विमोचन किया है.

बेणेश्वर मेले में "LOGO" का विमोचन

कलेक्टर रंजन ने बताया, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेणेश्वर धाम के विकास की प्रतिबद्धता को जताते हुए बेणेश्वर धाम के विकास के लिए बोर्ड का गठन किया है. जिला प्रशासन का भी प्रयास है, कि आस्था के इस धाम पर लगने वाले इस विशाल मेले की संस्कृति और सांस्कृतिक परंपरा को विश्व और राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र में स्थान मिले, जिससे देश के साथ-साथ विदेशी सैलानियों को भी संस्कृति और आस्था के अद्भुत संगम बेणेश्वर मेले की जानकारी मिल सके और पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके.

पढ़ेंःExclusive: पशु मेले की ऐसी दीवानगी, पैर फ्रैक्चर होने बाद भी पहुंचे सुखराम

उन्होंने बताया, कि इस दिशा में सबसे पहले बेणेश्वर मेला और धाम की पौराणिक, धार्मिक, संस्कृति को ध्यान में रखकर जिले के ख्यातनाम चित्रकार रूपेश भावसार द्वारा ‘लोगो’ तैयार करवाया है.

पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय सरस्वती समारोह में हजारों साल पुरानी वस्तुएं बनी आकर्षण का केंद्र

साथ ही उन्होंने बताया, कि ‘लोगो’ में त्रिवेणी संगम, हरिमंदिर, नैसर्गिक छटा और मेला संस्कृति के परिदृश्य को मनोहारी रूप से दर्शाने का प्रयास किया गया है. जिला प्रशासन का प्रयास है, कि बेणेश्वर मेला के संदर्भ में बुकलेट भी तैयार की जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक इससे रूबरू हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details