डूंगरपुर.कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू कर दिया है. बावजूद कई लोग सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है. ऐसे लोगो के खिलाफ पुलिस ने अब सख्ती बढ़ा दी है. पुलिस ने बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर लट्ठ बरसाएं और लोगों को भगाया. वहीं कई लोगों की बाइकें जब्त करते हुए उन लोगों को सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.
जिले में कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार से फैल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सरकार से लेकर प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. बावजूद कई लोग नियमों की अवहेलना करते हुए बेवजह ही घुमने-फिरने के लिए सड़कों पर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लेते हुए 11 बजे बाजार बंद होते ही सख्ती बरतना शुरू कर दिया है.