डूंगरपुर.बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक जब्त करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत करीब 30 लाख (30 lakh rupees liquor seized Dungarpur) रुपए बताई जा रही है.
इससे पहले भी डूंगरपुर पुलिस ऐसे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि अवैध तरीके से शराब गुजरात ले जाई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने रविवार सुबह राजस्थान-गुजरात सीमा रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी. जब अवैध शराब ले जा रहे ट्रक को रूकवा कर चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक में जैविक खाद भरा है.