राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Illegal Liquor Seized in Dungarpur : 30 लाख रुपए की शराब पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार... - डूंगरपुर पुलिस ने शराब से भरी ट्रक पकड़ी

डूंगरपुर पुलिस ने शराब से भरी एक ट्रक पकड़ी है. जब्त शराब की कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है. तस्कर हरियाणा से तस्करी कर शराब गुजरात ले जा रहे (30 lakh rupees liquor seized Dungarpur) थे.

Illegal Liquor Seized In Dungarpur
डूंगरपुर पुलिस ने शराब से भरी एक ट्रक पकड़ी

By

Published : Jan 30, 2022, 12:29 PM IST

डूंगरपुर.बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक जब्त करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत करीब 30 लाख (30 lakh rupees liquor seized Dungarpur) रुपए बताई जा रही है.

इससे पहले भी डूंगरपुर पुलिस ऐसे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि अवैध तरीके से शराब गुजरात ले जाई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने रविवार सुबह राजस्थान-गुजरात सीमा रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी. जब अवैध शराब ले जा रहे ट्रक को रूकवा कर चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक में जैविक खाद भरा है.

पढ़ें : Action On Illegal Liquor in Sirohi: 50 लाख की अवैध शराब जब्त, फर्जी बिल से पहुंचाई जा रही थी गुजरात

पुलिस को संदेह होने पर ट्रक की तलाशी ली तो खाद के नीचे शराब की पेटियां रखी हुई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा निर्मित 424 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त कर ली. जिसकी बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक समेत 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि अवैध शराब को हरियाणा से भर कर गुजरात ले जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details