डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक कंटेनर से 4.80 लाख की अवैध शराब पकड़ी है. शराब को कंटेनर के केबिन में बॉक्स बनाकर छुपाकर रखा गया था. पुलिस ने शराब की तस्करी गुजरात के लिए करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सूचना मिली थी कि हाइवे से एक बंद बॉडी कंटेनर में शराब की तस्करी हो रही है. इस पर प्रोबेशनर एसआई भुवनेश कुमार, हेड कांस्टेबल गजराज सिंह, कांस्टेबल रिपुदमन सिंह, गिरीश कुमार, श्यामलाल की टीम ने नेशनल हाइवे 48 पर राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी.
पढ़ेंःIllegal liquor seized: 12 लाख की अवैध शराब से भरी पिकअप जब्त, चालक गिरफ्तार
इस दौरान उदयपुर की ओर से आने वाली गाड़ियों की तलाशी ली गई. सूचना के अनुसार एक बंद बॉडी कंटेनर दिखाई देने पर उसे रुकवाया गया. ड्राइवर से पूछा तो उसने अपना नाम चंदू भाई (62) पुत्र करशन भाई कच्ची पटेल बताया. चंदू गुजरात का रहने वाला है. पुलिस को शक होने पर कंटेनर की तलाशी ली गई. कंटेनर के केबिन में ऊपर बने बॉक्स में नीचे लगे स्क्रू खोलकर चेक किया गया.
पढ़ेंःअवैध शराब से भरी पिकअप व एस्कोर्ट कर रही कार जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
बॉक्स में से एक-एक कर शराब की पेटियां निकलने लगीं. ये देखकर पुलिस चौंक गई. पुलिस ने बॉक्स से हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की 35 कार्टून शराब बरामद की है. जिसकी बाजार कीमत 4 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है. पकड़ी गई शराब को तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे. पुलिस ने शराब के साथ कंटेनर को जब्त कर लिया है. वहीं शराब तस्करी के आरोप में ड्राइवर चंदू भाई कच्छी पटेल को गिरफ्तार कर लिया है.