राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: डंपर से 10 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, चालक सहित 2 गिरफ्तार

डूंगरपुर में पुलिस ने एक डंपर से 10 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये शराब डंपर में भरकर गुजरात ले जाया जा रहा था.

illegal liquor seized, डूंगरपुर हिंदी न्यूज
डूंगरपुर में अवैध शराब जब्त

By

Published : Oct 19, 2020, 12:10 PM IST

डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना पुलिस को अवैध शराब तस्करी खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने NH-8 पर एक होटल के सामने से एक डंपर को पकड़ा है, जिसमें से 10 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की गई है. पुलिस ने डंपर चालक सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

डूंगरपुर में अवैध शराब जब्त

डूंगरपुर में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि मुखबिर के जरिए एनएच 8 पर एक होटल के बाहर एक डंपर में अवैध शराब होने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर बिछीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को देखकर डंपर चालक और उसके साथी मौके से भागने लगे, जिनको घेरकर पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें.सरकारी फैसलाः डूंगरपुर हिंसा प्रकरण की जांच करेगी CID-CB

इसके बाद पुलिस ने डंपर की तलाशी तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई थी. इस पर पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया. पुलिस ने डंपर से अवैध शराब के 147 कार्टन बरामद किए है. वहीं पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं जब्त शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

बताया जा रहा है कि शराब को डंपर में भरकर गुजरात तस्करी कर ले जा रहे थे. जिससे पुलिस को भनक नहीं लगे और आसानी से शराब को पंहुचाया जा सके. गौरतलब है कि डूंगरपुर जिला गुजरात से सटा हुआ है और गुजरात मे शराब प्रतिबंधित है. इसलिए तस्कर डूंगरपुर के रास्ते शराब को गुजरात ले जाने की फिराक में रहते हैं और इसके लिए वे नए तौर-तरीके अपनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details