डूंगरपुर. जिला स्वास्थ्य समिति (एनएचएम) की बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद् सभागार में आयोजित की गई. बैठक में जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने समस्त चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सालयों में निर्धारित समय में मौजूद रहने और पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवाएं देने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी भी योजना का प्रभावी क्रियान्वयन तभी संभव है जब उस योजना का लाभ लाभार्थी को समय पर मिले.
उन्होंने बैठक के दौरान राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, आयुष्मान भारत आदि योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक के प्रारंभ में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार परमार ने गत बैठक की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की. बैठक में जिला कलेक्टर रंजन ने राजश्री योजना की समीक्षा करते हुए न्यून प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिये.
पढ़ेंः डूंगरपुर: कोतवाली पुलिस की दबंगई, कस्टडी में युवक से मारपीट
उन्होंने गत बैठक के बाद सीमलवाड़ा ब्लॉक में लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए की गई कार्यवाई की सराहना करते हुए अन्य ब्लॉक को भी अनुसरण करने की बात कही. उन्होंने योजना में न्यून प्रगति वाले ब्लॉक को कार्य में तेजी लाने और एक सप्ताह में रिपोर्ट करने की बात कही. बैठक में संस्थागत प्रसव समीक्षा के दौरान पिण्ड़ावल, माल, भेखरेड़, चारवाड़ा, मेताली, तलैया, बस्सी, बिलिया बड़गामा आदि न्यून प्रगति वाले स्वास्थ्य केन्द्रों को संस्थागत प्रसव बढ़ाने, आमजन को संस्थागत प्रसव और योजनाओं की व्यापक जानकारी देने के निर्देश दिये.