राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार्य मे कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई: जिला कलेक्टर आलोक रंजन - जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

डूंगरपुर में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एनएचएम की बैठक ली गई. इस दौरन जिला कलेक्टर ने कहा कि किसी भी योजना का प्रभावी क्रियान्वयन तभी संभव है जब उस योजना का लाभ लाभार्थी को समय पर मिले.

डूंगरपुर में स्वास्थ्य समिति की बैठक, Health committee meeting in dungarpur, डूंगरपुर में एनएचएम की बैठक, NHM meeting in Dungarpur

By

Published : Nov 18, 2019, 8:14 PM IST

डूंगरपुर. जिला स्वास्थ्य समिति (एनएचएम) की बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद् सभागार में आयोजित की गई. बैठक में जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने समस्त चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सालयों में निर्धारित समय में मौजूद रहने और पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवाएं देने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी भी योजना का प्रभावी क्रियान्वयन तभी संभव है जब उस योजना का लाभ लाभार्थी को समय पर मिले.

जिला कलेक्टर ने ली एनएचएम की बैठक

उन्होंने बैठक के दौरान राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, आयुष्मान भारत आदि योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक के प्रारंभ में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार परमार ने गत बैठक की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की. बैठक में जिला कलेक्टर रंजन ने राजश्री योजना की समीक्षा करते हुए न्यून प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिये.

पढ़ेंः डूंगरपुर: कोतवाली पुलिस की दबंगई, कस्टडी में युवक से मारपीट

उन्होंने गत बैठक के बाद सीमलवाड़ा ब्लॉक में लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए की गई कार्यवाई की सराहना करते हुए अन्य ब्लॉक को भी अनुसरण करने की बात कही. उन्होंने योजना में न्यून प्रगति वाले ब्लॉक को कार्य में तेजी लाने और एक सप्ताह में रिपोर्ट करने की बात कही. बैठक में संस्थागत प्रसव समीक्षा के दौरान पिण्ड़ावल, माल, भेखरेड़, चारवाड़ा, मेताली, तलैया, बस्सी, बिलिया बड़गामा आदि न्यून प्रगति वाले स्वास्थ्य केन्द्रों को संस्थागत प्रसव बढ़ाने, आमजन को संस्थागत प्रसव और योजनाओं की व्यापक जानकारी देने के निर्देश दिये.

पढ़ेंः डूंगरपुर में कार और बाइक की भिड़ंत, 1 की मौत एक गंभीर घायल

उन्होंने शुन्य प्रगति वाले स्वास्थ्य केन्द्रों के विरूद्व कार्यवाई करने के निर्देश दिये. जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत ब्लॉक वाईज समीक्षा करते हुए गामड़ी अहाड़ा, गैंजी, चिखली, जसैला, पीठ, बिछीवाड़ा, धम्बोला, सागवाड़ा, रिछा, डूंगरसारण, शिशोद, दामड़ी आदि के न्यून प्रगति पर लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये. उन्होंने बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों को नोटिस देने के निर्देश दिये.

पढ़ेंः स्पेशल: डूंगरपुर में तकनीकी शिक्षा का बंटाधार, संविदा शिक्षकों के भरोसे संचालित हो रही ITI में 85 फीसदी पद खाली

बैठक के दौरान चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 2 दिसंबर से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. जिसमें टीकाकरण से वंचित बच्चों को चयनित करते हुए चार राउंड में अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए सर्वे कार्य जारी है. जिला कलेक्टर रंजन ने अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित करने के निर्देश प्रदान किये. बैठक में अन्य योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश प्रदान किये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details