डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के धनमाता की पहाड़ी पर दो समुदाय के युवकों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद शहर में हंगामा बढ़ गया और एक पक्ष कोतवाली थाने पंहुचा. जहां दूसरे पक्ष पर हथियार दिखाकर मारपीट करने का आरोप लगाया. वहीं मामले में एक पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा- अंधे पीसे, कुत्ते खाये जैसी हालत
कोतवाली थाना क्षेत्र के मालीवाड़ा निवासी विक्रम सिंह ने बताया कि उसने युवाओं की मदद से शहर के धनमाता की पहाड़ी पर एक माइक सेट लगाया है, जहां पर सुबह और शाम के समय हनुमान चालीसा चलाई जाती है. इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के युवा पहाड़ी पर आए और अचानक उसपर हमला कर दिया. विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पिस्तोलनुमा हथियार भी दिखाया था.
युवक ने बताया कि मारपीट के कारण उसे चोटें भी आई हैं. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. लोगों ने बताया कि शाम होते ही कुछ असामाजिक तत्व नशा कर शहर के माहौल को खराब करने का प्रयास करते हैं. ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. पीड़ित विक्रम सिंह की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.