डूंगरपुर.राज्य सरकार 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर अपनी उपलब्धियां गिनाने में जुटी है, वहीं राज्य के कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं. कर्मचारी महासंघ की ओर से गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया गया. कर्मचारियों ने सरकार से उनकी लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की गुहार लगाई.
महासंघ के जिलाध्यक्ष धनेश्वर पंड्या के नेतृत्व में कार्मिक कलेक्ट्रेट पहुंचे और कर्मचारियों ने पिछले दो साल से लंबित मांगों को जल्द पूरा करने के लिए आवाज उठाई. इसके बाद जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपा गया. इस मौके पर महासंघ के जिला अध्यक्ष धनेश्वर पंडया ने बताया कि सरकार अपनी दूसरी वर्षगांठ मना रही है, लेकिन पिछले दो साल में सरकार की ओर से कर्मचारियों की लंबित मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है.