राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में डूंगरपुर पुलिस सख्त, बेवजह घूमने वालों के 600 से ज्यादा वाहन जब्त

डूंगरपुर में लॉकडाउन को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह से अलर्ट है. इस दौरान पुलिस ने अब तक लॉकडाउन तोड़ने पर 600 से ज्यादा बाइक्स और अन्य वाहनों को जब्त किया है. वहीं झूठी खबरे प्रसारित करने वालों पर भी कार्रवाई की गई है.

Dungarpur news, Dungarpur police, vehicles seized
लॉकडाउन पर डूंगरपुर पुलिस सख्त

By

Published : Apr 9, 2020, 11:25 AM IST

डूंगरपुर.जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए धारा 144 लागू है. वहीं लॉकडाउन को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस लॉकडाउन की पालना और सोशल मीडिया पर अफवाहे फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्ती बरत रही है. पुलिस ने अब तक लॉकडाउन तोड़ने पर 600 से ज्यादा बाइक्स और अन्य वाहनों को जब्त किया है. झूठी खबरें प्रसारित करने वालों पर भी कार्रवाई की गई है.

लॉकडाउन में डूंगरपुर पुलिस सख्त

डूंगरपुर एसपी जय यादव ने बताया की जिले में लॉकडाउन की पालना के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और सख्ती बरत रही है. एसपी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद भी बेवजह घर से वाहनों पर निकलने वालों को लेकर पुलिस ने नया फंडा इजाद किया है. पुलिस ने पहले समझाइश की, बावजूद बेवजह घूमने पर पुलिस ने 600 से ज्यादा बाइक्स और अन्य वाहनों को जब्त किर लिया है. पुलिस अब जब्त की गई बाइक्स को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ही नियमानुसार लौटाएगी.

यह भी पढ़ें-SPECIAL: Corona के खिलाफ कैसे जंग जीत पाएगा राजस्थान? 42,000 लोगों पर सिर्फ 1 वेंटिलेटर..

एसपी जय ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर बेवजह किसी तरह की सूचना या टिपणी बिना अधिकृत घोषणा के लिखने या वायरल करने वालो की निगरानी के लिए साइबर एक्सपर्ट्स की टीम काम कर रही है. इसके लिए प्रशासन के साथ एक संयुक्त टीम बनाई गई है. सोशल मीडिया पर दो कोरोना पॉजिटिव की गलत जानकारी देने के मामले में एक जने पर कार्रवाई भी की गई है. वही पुलिस ने ऐसे लोगों को चेतावनी भी दी है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें और अफवाहे फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details