राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

dungarpur police Action: दुकान से 2.50 लाख रुपए चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार, 5 और वारदातें कबूलीं

डूंगरपुर की साबला थाना पुलिस ने एक दुकान से ढाई लाख रुपए चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार (dungarpur police arrested thief) किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने 5 वारदातें कबूल की हैं.

dungarpur police Action
चोरी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 10, 2021, 4:25 PM IST

डूंगरपुर. जिले की साबला थाना पुलिस ने 8 दिसम्बर को साबला कस्बे में सीमेंट की दुकान में हुई ढाई लाख रुपए की चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार (dungarpur police arrested thief) किया है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान 5 और चोरी की वारदात कबूल की है.

साबला थानाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि 8 दिसम्बर को साबला कस्बा निवासी सीमेंट व्यापारी अशोक जैन ने थाने में रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में उसने बताया था कि अपने घर से ढाई लाख रुपए बैंक में जमा करवाने के लिए वह दुकान पर ले आया था. दुकान के काउंटर पर बैठकर व्यापारी रुपए गिन रहा था. इस बीच एक ग्राहक सरिया, किल और वायर लेने के लिए आया. व्यापारी ने ढाई लाख रुपए गल्ले (Vicious arrested for stealing Rupees 2.50 lakh) में रखकर ग्राहक को सामान दिखाने के लिए दुकान के ऊपर वाले हिस्से में गया. जब व्यापारी नीचे आया तो उसे गल्ले में से ढाई लाख रुपए गायब मिले.

पढ़ें.18 Lakh ATM Loot In Jobner: गैस कटर से एटीएम काटकर 18.56 लाख ले उड़े बदमाश, CCTV फुटेज से सबूत जुटा रही पुलिस

पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी गोविंद मीणा को बांसवाड़ा जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने इसी तरह की 5 चोरी की कई वारदातें करने की बात कबूल की है.

आरोपी आदतन अपराधी

साबला थानाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि आरोपी गोविन्द आदतन अपराधी है. इससे पहले भी वह इस तरह की कई वारदातें कर चुका है और जेल भी जा चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने डूंगरपुर जिले के निठाउवा गांव में किराणा दुकान के काउंटर से 80 हजार व सोने की चेन, रिछा गांव में पत्थर के गोदाम के काउंटर से 20 हजार रुपए, झोथरी गांव में ईमित्र की दुकान के काउंटर से 48 हजार 500 रुपए चोरी किए हैं. साथ ही चितरी गांव में साड़ियों की दुकान के काउंटर से 30 हजार और बांसवाडा जिले के घोड़ी तेजपुर गांव में कपास व्यापारी के यहां 30 हजार रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details