डूंगरपुर. पंचायती राज चुनावों के बाद जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला सोमवार को एक्शन मोड में दिखे. कलेक्टर ओला ने जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियो की बैठक ली, जिसमें विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए. जिले में पंचायती राज चुनाव संपन्न हो चुके है और अब एक बार फिर विभागों में कामकाज ने रफ्तार पकड़ ली है.
बैठक में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए... पढ़ें:कलेक्टर इंद्र सिंह राव का पीए बोला- मैं तो छोटा कर्मचारी हूं...रिश्वत का पूरा पैसा कलेक्टर का ही था
इसे लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने सोमवार को विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में कलेक्टर ने 16 दिसंबर से मनरेगा योजना में शुरू होने वाले काम पूरा दाम अभियान को लेकर चर्चा की. कलेक्टर ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया. साथ ही मनरेगा योजना में चल रहे कार्यों में पूरा काम करवाते हुए श्रमिको को पूरा दाम दिलवाने के निर्देश दिए.
पढ़ें:डूंगरपुर: कलेक्टर ने बिछीवाड़ा क्षेत्र के गांवों का किया दौरा, ग्रामीणों से सुनीं समस्याएं
वहीं, बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, कोरोना महामारी, मौसमी बीमारियों को लेकर सतर्कता बरतने, व्यवस्थाएं और बिजली व पानी से जुड़े मुद्दों पर विभागीय अधिकारियो से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर ने योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के भी निर्देश दिए.