राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में सेवा सप्ताह के तहत भाजपा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन - डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित सेवा सप्ताह के तहत शुक्रवार को भाजपा की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इसमें भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया.

Blood Donation Camp BJP Dungarpur, रक्तदान शिविर भाजपा डूंगरपुर

By

Published : Sep 20, 2019, 3:21 PM IST

डूंगरपुर.शुक्रवार को भाजपा की ओर से में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. भाजपा कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में नगर सभापति केके गुप्ता, भाजपा महामंत्री सुदर्शन जैन के सानिध्य में हुआ. पार्षद मुकेश श्रीमाल, किरनेश्वर चौबीसा सहित कई भाजपा, युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. इस दौरान 25 यूनिट से ज्यादा रक्तदान किया गया. इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए गए.

भाजपा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान के जिला संयोजक पदमेश गांधी, राजेन्द्र सेवक ने रक्तदान का महत्व समझाया. गांधी ने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता है, इसे एक व्यक्ति दान कर सकता है ,जिससे कई जरूरतमंद लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकता है. भाजयुमों जिलाध्यक्ष पंकज जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत कई सेवा के कार्य किए जा रहे है.

पढ़ें- जयपुर में एक निजी रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी

भाजपा की ओर से हर बार रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम किए जाते है. सेवा सप्ताह के तहत तपस संस्थान में मूक बधिर बच्चों को भोजन, अस्पताल में मरीजो को फल वितरण, प्लास्टिक मुक्त अभियान और गौ ग्रास के कार्य करवाये गए है. कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के अनिल पटेल, भूपेश शर्मा, अमृत कलासुआ, राजीव चौबीसा, करुण ननोमा, हीरालाल भील सहित कई मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details