डूंगरपुर . सदर थाना क्षेत्र के पाल देवल गामड़ी में बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई. घटना बिजली पोल के स्पोर्टिंग तार में करंट आने से बताई जा रही है.
डूंगरपुरः खेत में काम कर रहे किसान की करंट लगने से मौत - Rajasthan
डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के युवक की खेत में काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई. इस आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत निगन के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है...
जानकारी के अनुसार दिता पुत्र ककुआ अहारी मीणा (50) निवासी पालदेवल गामड़ी मंगलवार को खेत में काम करने के लिए गया था. वह खेत में खरपतवार साफ कर रहा था कि उसके खेत मे लगे बिजली के पोल के सपोर्टिंग तार से अचानक करंट आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. उसके गर्दन और हाथ पूरी तरह से झुलस गए जिस कारण दिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस घटना को देखकर आसपास के खेतो में काम कर रहे लोग दौड़ पड़े. लेकिन करंट होने के कारण वे भी बचाव नहीं कर पाए.
लोगों ने जीएसएस पर फोन पर बिजली बंद करवाई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुची. शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. परिजनों ने बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया. वहीं, पुलिस ने परिजनों की ओर से रिपोर्ट के बाद शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.