डूंगरपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्मा रहा है. सियासी दलों के स्टार प्रचारक पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं और रोड शो करने के दौरे पर आने लगे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेणेश्वर में सभा को संबोधित किया था. जिसके बाद जिला कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उत्साहित और एकजुट नजर आ रहे हैं. सभा के बाद डूंगरपुर कांग्रेस के बड़े नेता भी अब चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर आए हैं. इसी कड़ी में पदयात्रा निकालकर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील की.
राहुल गांधी की सभा के बाद कांग्रेस में उत्साह, जनसंपर्क के लिए निकाली पदयात्रा - पदयात्रा
डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद भगोरा के नेतृत्व में डूंगरपुर शहर में पदयात्रा करते हुए जनसंपर्क किया गया. और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की गई. इस दौरान जिला कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.
दरअसल, कांग्रेस के डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी ताराचंद भगोरा के नेतृत्व में डूंगरपुर शहर में पदयात्रा करते हुए जनसंपर्क किया गया. पदयात्रा में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शंकर यादव, पूर्व राज्यमंत्री असरार अहमद, विधायक गणेश गोगरा सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता रैली के रूप में निकले और रास्ते में मिलने वाले लोगों, दुकान मालिकों और घरों में लोगों से संपर्क करते हुए कांग्रेस को समर्थन देने की अपील करते दिखे.
आपको बता दें कि नया बस स्टैंड से शुरू हुई पदयात्रा कॉलेज, पुराना बस स्टैंड, तहसील चौराहा, गेपसागर की पाल से पुराना शहर में खत्म हुई. पदयात्रा के आगे चल रहे बैंड में कांग्रेस की प्रचार धुन बज रही थी. और लोगों से समर्थन की अपील भी की जा रही थी.