डूंगरपुर. जिले के तीजवड़ स्थित बाल सम्प्रेष्ण गृह के बाहर पुलिस जीप से एक बाल अपचारी फरार हो गया. पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी और यह घटना हुई. इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और करीब 1 घंटे में ही पुलिस ने छानबीन करते हुए उसे डेढ़ किमी दूर जात-जाते पकड़ लिया.
जानकारी के अनुसार बाल संप्रेषण गृह में चल रहे एक बाल अपचारी का शुक्रवार को मेडिकल चेकअप होना था. इसके लिए डूंगरपुर पुलिस लाइन से चालानी गार्ड बाल अपचारी के मेडिकल चेकअप के लिए तीजवड स्थित किशोर सम्प्रेष्ण गृह गए थे. इस दौरान जब चालानी गार्ड ने बाल अपचारी को जीप में बिठाया और जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए. इसी दौरान बाल सम्प्रेष्ण गृह के बाहर से ही बाल अपचारी पुलिस जीप से कूदकर फरार हो गया. बाल अपचारी के फरार होते ही बाल सम्प्रेषण गृह और पुलिस में हड़कम्प मच गया.