डूंगरपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बुधवार को पेश किए गए बजट को भाजपा ने निराशाजनक करार दिया है. उन्होंने कहा कि बजट में घोषणाओं के नाम पर हर वर्ग को छलने का काम किया है. सरकार ने अपनी पिछली बजट की घोषणाओं को ही पूरा नहीं किया है. ऐसे में जिले की जनता इस बजट से मायूस है.
राजस्थान बजट को भाजपा ने कहा निराशाजनक बजट को लेकर भाजपा के जिला महामंत्री धनपाल जैन ने कहा कि आज राजस्थान के बजट से जनता को कई उम्मीदें थी कि सरकार उनकी मांगों को पूरा करेगी, लेकिन बजट में ऐसा कुछ भी नहीं दिखा. बजट पूरी तरह से निराशाजनक रहा है. उन्होंने कहा कि बजट में महिला, पुरुष, युवा, किसान, विद्यार्थी, बेरोजगार हर वर्ग की निराशा हाथ लगी है. राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने पिछले बजट में ही जो घोषणाएं की, उन्ही घोषणाओं को एक बार फिर दोहराने का काम किया है.
धनपाल जैन ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले बजट में डूंगरपुर में लॉ कॉलेज की घोषणा की थी, लेकिन एक साल बाद भी अब तक लॉ कॉलेज शुरू नहीं हो सका है. एसडीएम कार्यालय के लिए भवन नहीं बने है. उन्होंने कहा कि जनता की मांगे अब तक पूरी नहीं हो सकी है.
पढ़ें-Rajasthan Budget 2021: अगले साल से अलग पेश होगा कृषि बजट, किसानों के लिए ये हैं बड़ी घोषणाएं
बजट में व्यापारी वर्ग को भी निराशा मिली है. आदिवासी बहुल जिले में उद्योगों को लेकर कोई घोषणा नहीं कि गई है, जबकि यहां के लोग रोजगार के लिए अन्य राज्यो में जाते है. डूंगरपूर में स्थित एकमात्र फैक्ट्री भी सुविधाएं नहीं मिलने से बंद है. सरकार को चाहिए था कि उद्योगों के विकास को लेकर काम करती तो कई लोगों को रोजगार मिलता. वहीं बेरोजगारी भत्ता की घोषणा को भी सरकार अब तक पूरा नहीं कर सकी है. कई युवा बेरोजगारी भत्ते का इंतजार कर रहे है, लेकिन एक रुपया आज तक नहीं मिला है.