डूंगरपुर. पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के तहत रविवार को अंतिम दिन प्रचार हुआ. जिसमें भाजपा-कांग्रेस के साथ बीटीपी ने अपनी ताकत झोंकी. इस दौरान भाजपा ने रैली निकाली. इस दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना भी साधा गया.
भाजपा ने रैला निकालकर किया प्रचार पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार के तहत भाजपा ने रविवार को बिछीवाड़ा औरझोथरी पंचायत समितियों में रैली निकाली. भाजपा की ओर से विवेकानंद विजय संकल्प रैली को भाजपा का ध्वज दिखाकर डूंगरपुर जिला संगठन प्रभारी डॉ. जिनेंद्र शास्त्री, आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने रवाना किया. इस रैली में विधायक भी शामिल हुए. रैली गंधवा से रवाना हुई जो रोड़वाडा, चारवाड़ा, वाणिया तालाब, मोर डूंगरा, बलवनिया तक निकाली गई.
इस अवसर पर आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार क्षेत्र के विकास में नाकाम साबित हुई है. आम जनता कई समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन राज्य सरकार को उनकी पीड़ा से कोई लेना देना है और यह जनता समझ चुकी है. इसलिए पंचायत चुनावों के भाजपा की जीत पक्की है.
पढे़ं-किसानों की तरफ से NDA के खिलाफ मोर्चा खोलने को RLP तैयार : बेनीवाल
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से युवा, बेरोजगार, किसान, मजदूर, महिलाओ सभी वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. जिसका फायदा आम जनता को मिल रहा है. विधायक ने कहा कि भाजपा के जिला प्रमुख और प्रधान बनने पर गांवों के विकास के कई काम करवाए जाएंगे. इस अवसर पर महामंत्री नानूराम परमार, गोवर्धन पाटीदार, राजेश पाटीदार, प्रकाश पंड्या मौजूद थे.
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
डूंगरपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों को स्वस्थ रखने के लिए त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. इसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें कोरोना से बचाव के लिए सरकारी गाइडलाइन की पालना करने का संदेश भी दिया गया.
स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित त्रिमेस युवा धम्बोला के अध्यक्ष विपिन आर.पण्ड्या ने बताया कि शिविर में आने वाले लोगों के ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, प्लस और ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई. शिविर में 73 लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई. शिविर में डॉ. राजेन्द्र रॉयल, डॉ. रमेश, डॉ. वीरांग पंड्या ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की.