राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: राहुल गांधी की जनसभा को लेकर कांग्रेस की तैयारियां तेज

लोकसभा सीट डूंगरपुर-बांसवाड़ा में बीजेपी और कांग्रेस ने जनसंपर्क तेज कर दिया है. आगामी 23 अप्रैल की राहुल की जनसभा को लेकर कांग्रेस पूरी तरह सक्रिय हो गई है.

डूंगरपुर की चुनावी हलचल

By

Published : Apr 20, 2019, 12:04 AM IST

डूंगरपुर. लोकसभा सीट डूंगरपुर-बांसवाडा पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है. भाजपा और कांग्रेस के साथ ही भारतीय ट्राइबल पार्टी भी कड़ी टक्कर दे रही है. जिसके चलते सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

डूंगरपुर की चुनावी हलचल

शनिवार को डूंगरपुर-बांसवाडा लोकसभा सीट का कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद भगोरा ने दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे बांसवाडा जिले में कुशलगढ़ विधानसभा ओर तलवाड़ा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. भगोरा के साथ ही कांग्रेस के पूर्व मंत्री और लोकसभा प्रभारी महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, राज्यमंत्री अर्जुन बामणिया ओर दोनों ही जिलों के अलग-अलग कांग्रेस नेता भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

कांग्रेस आगामी 23 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बेणेश्वर धाम पर चुनावी रैली को सफल बनाने को लेकर भी तैयारी में जुट गई है. वहीं भाजपा से प्रत्याशी कनकमल कटारा भी बांसवाडा जिले में दौर पर रहेंगे. वे बांसवाडा में गढ़ी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद लोगो से जनसंपर्क करेंगे.

वहीं भाजपा से पूर्व राज्यमंत्री सुशील कटारा भी जनसंपर्क के माध्यम से लोगों से मोदी के नाम पर वोट की अपील कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 21 अप्रैल को उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जिले में चुनावी रैली को लेकर तैयारी में जुट गई है. जिसमें डूंगरपुर-बांसवाडा जिले से भी भारी भीड़ को उदयपुर रैली में ले जाने की तैयारी में है. वहीं भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के प्रत्याशी कांतिलाल चौरासी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे. उनके साथ स्थानीय बीटीपी के दोनों विधायक चुनाव प्रचार में जुटे हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details