राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल - बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के शिशोद गांव के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Bike rider dies in accident, dungarpur news, डूंगरपुर न्यूज
बाइक सवार युवक की मौत

By

Published : Jan 1, 2020, 1:01 PM IST

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के शिशोद गांव के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं उसका दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गया.

बाइक सवार युवक की मौत

पुलिस के अनुसार खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के बड़ला गांव निवासी विकास हारी अपने दोस्त के साथ संचिया गांव से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे 8 पर शिशोद के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में विकास और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. बता दें, कि दोनों को डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान विकास ने दम तोड़ दिया, जबकि दोस्त को गंभीर हालात में भर्ती करवाया गया है.

पढ़ेंःकोहरे का कहर: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भिड़े 9 वाहन, 6 घायल

वहीं घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मृतक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. पुलिस ने मामले की जानकारी उनके परिजनों को दी. इस पर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details