डूंगरपुर. अवैध विस्फोटक के खिलाफ डूंगरपुर के दोवड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एक ट्रैक्टर के साथ लगा कंप्रेसर और अवैध विस्फोटक जब्त किया गया है. वहीं ट्रैक्टर चालक सहित 2 जनों को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार दोवड़ा थाना एएसआई महेंद्र सिंह टीम के साथ गश्त लर रहे थे. उसी दौरान देवसोमनाथ से फलोज की ओर आ रहे एक ट्रैक्टर को रुकवाने का इशारा किया तो भागने लगा जिसे पीछा कर रोका. ट्रैक्टर के पीछे एक कंप्रेसर लगा हुआ था और उसकी तलाशी ली गई तो एक बॉक्स में अवैध विस्फोटक भरा हुआ था. जिसके कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए.