डूंगरपुर. जिले में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की ओर से देश व्यापी आह्वान के चलते दो दिवसीय बैंककर्मी शुक्रवार से हड़ताल पर उतर गए. हड़ताल के चलते रोजाना का 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार प्रभावित होगा. तो वहीं उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बैंकर्मियों ने शास्त्री कॉलोनी स्थित एसबीआई शाखा का बाहर बैंक प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया है.
बैंकिंग एसोसिएशन के अभिमन्यु मेराडा ने बताया कि साल 2017 के वेज सेटलमेंट की लंबित मांगो को बैंक प्रबंधन लागू नही कर रहा है, जबकि सरकार ने भी इस पर सहमति दे दी है. ऐसे में लाखों बैंक कर्मियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. कई बार बैंक के उच्च प्रबंधन से चर्चा हो चुकी है, लेकिन प्रबंधन सुनने को तैयार ही नही है. इसके चलते दो दिन की हड़ताल बुलाई गई है.