डूंगरपुर. जिले में श्वेताम्बर जैन समाज के पर्युषण महापर्व के तहत मंगलवार के सुबह मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया. इस पूजा में भगवान का मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया गया. क्षमा पर्व के तहत जैन समाज के लोगो ने एक-दूसरे को मिच्छामी दुःखडम के साथ क्षमा की प्रार्थना की.
तत्पश्चात श्वेताम्बर जैन समाज की ओर से घाटी जैन मंदिर से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें घोड़े पर सजे-धजे बच्चें धर्म ध्वजा लेकर बैठे थे. साथ ही पीछे गंधकुटी लेकर श्रद्धालु चल रहे थे. इस शौभायात्रा में भगवान के 16 स्वप्नों की झांकी भी सजाई गई थी.