राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में कोरोना से 5 मरीजों की मौत, 103 नए संक्रमित केस - डूंगरपुर में कोरोना के मामले बढ़े

डूंगरपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़े रहे है. जहां मंगलवार को में 5 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 103 नए संक्रमित केस सामने आए है.

डूंगरपुर में कोरोना से मौत, Death from Corona in Dungarpur
डूंगरपुर में कोरोना से मौत

By

Published : May 19, 2021, 7:45 AM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार फैल रहा है. जहां जिले में 5 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 103 नए संक्रमित केस सामने आए है. करीब एक महीने बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के करीब ही रही, वहीं मृतकों की संख्या भी 10 से कम है.

डूंगरपुर जिले में पिछले 24 घण्टों में 5 संक्रमित मरीजो की मौत हुई है, जो जिला कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, पॉजिटिव वार्ड और आईसीयू वार्ड में भर्ती थे. वहीं अस्पताल में मौत के बाद गमगीन माहौल बना हुआ है. इनमें अधिकतर लोगों की मौत फेफड़ो में संक्रमण के साथ ही ऑक्सीजन लेवल की कमी के कारण बताई जा रही है.

वहीं डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 103 नए संक्रमित केस की पुष्टि हुई है. जिले में करीब एक महीने के बाद संक्रमित मरीजो की संख्या 100 के आंकड़े के करीब आई है, जबकि पिछले एक महीने से आंकड़ा 200 के पार चल रहा था.

पढ़ेंःहेमाराम चौधरी ने ईमेल से भेजा है इस्तीफा, विधानसभा सचिवालय ने कहा- नियम अनुसार होगी कार्यवाही

वहीं डूंगरपुर जिले में 20 मरीज रिकवर हुए है, जो पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े से कम है. वहीं जिले में अभी करीब 2600 एक्टिव केस है, जिनकी चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार मॉनिटरिंग करते हुए दवाइयां दी जा रही है. वहीं प्रशासन और चिकित्सा विभाग कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर भी लगातार प्रयास कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details