डूंगरपुर.जिले में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना नए केस सामने आ रहे है. सोमवार देर शाम को 5 नए पॉजिटिव केस आए हैं. जिसमें दो डूंगरपुर शहर से तो अन्य 3 ग्रामीण क्षेत्रो से हैं. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 523 तक पहुंच गई हैं.
ये पढ़ें:डूंगरपुर में पेंशनर समाज आया आगे, CM फंड में की 2.11 लाख की आर्थिक मदद
बता दें कि, डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से सोमवार देर शाम को 294 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि, रिपोर्ट में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. डॉ. डामोर ने बताया कि, 5 में से 2 पॉजिटिव केस डूंगरपुर शहर से है. जिसमें एक शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी है, जबकि दूसरा पॉजिटिव केस शास्त्री कॉलोनी से है. इसके अलावा 3 अन्य पॉजिटिव केस ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. जिसमे से आसपुर ब्लॉक के रायकी गांव से दो पॉजिटिव केस सामने आए है. वहीं डूंगरपुर ब्लॉक के कहारी गांव से भी एक पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.
ये पढ़ें:नागौर: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, हर दिन 350 सैंपल की होगी जांच
वहीं नए पॉजिटिव केस आने के साथ ही चिकित्सा विभाग और प्रशासन की टीमें अलर्ट हो गई है. इन मरीजों को डूंगरपुर कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया शुरू कर दिया गया है. वहीं इस गांवों में भी चिकित्सा विभाग की ओर से सर्वे का कार्य करवाया जाएगा. जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 523 तक पहुंच गई है. हालांकि इसमें से 420 से ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं.