डूंगरपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक दिन में तीन अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 3 कारों से 37 कार्टून अवैध शराब जब्त की है, वहीं तीनों कार चालकों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी और भंडारण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. कोतवाली थाना प्रभारी दिलीपदान चारण ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसटी टीम ने बिलड़ी में नाकेबंदी की थी. इस दौरान मार्ग से गुजर रही एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब के कर्टन भरे हुए मिले. शराब परिवहन के कागजात नहीं मिलने पर टीम ने कार चालक को हिरासत में ले लिया.