राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के कारण डूंगरपुर में फंसे 200 मजदूर, घर जाने के लिए उतरे सड़कों पर - dungarpur news

डूंगरपुर में लॉकडाउन के बाद से ही अन्य राज्यों के करीब 200 मजदूर फंसे हुए हैं. शनिवार को इन मजदूरों ने मदद के लिए जिला मुख्यालय का कूच किया, लेकिन पुलिस ने इन्हें धारा 144 का हवाला देकर वापस भेज दिया.

डूंगरपुर न्यूज, dungarpur news
घर जाने के लिए सड़कों पर उतरे श्रमिक

By

Published : May 2, 2020, 7:34 PM IST

डूंगरपुर. जिला मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण कार्य पर लगे अन्य राज्यों के श्रमिक लॉकडाउन लगने के बाद से ही थाणा स्थित मेडिकल कॉलेज भवन में फंसे हुए हैं, ये सभी मजदूर अपने घर जाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं.

घर जाने के लिए सड़कों पर उतरे श्रमिक

जानकारी के अनुसार शनिवार को बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के करीब 200 मजदूर शहर से 10 किलोमीटर दूर थाणा मेडिकल कॉलेज भवन से पैदल चलकर डूंगरपुर जिला मुख्यालय तक पंहुच गए. इधर, बड़ी संख्या में लोगों को आते देख साबेला बायपास चेक पोस्ट पर पुलिस ने मजदूरों को रोक लिया और उनसे पूछताछ की.

पढ़ें-स्पेशल रिपोर्ट: गहलोत के गृहनगर पैर पसार रहा कोरोना, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 500 के पार

इस दौरान मजदूरों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें समस्या से अवगत कराने की इच्छा जताई, लेकिन पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए सभी मजदूरों को वापस भेज दिया. वहीं मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया.

मजदूरों का कहना है कि पिछले डेढ़ माह से बिना काम के सभी मजदूर बेकार बैठे हैं और अब वे सभी अपने घर जाना चाहते हैं. मजदूरों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि प्रशासन व्यवस्था कर उन्हें अपने घरों तक पहुंचाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details